Tuesday, August 22, 2023

रसड़ा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

मुकदमे में वांछित था उक्त अभियुक्त
बलिया। जनपद के थाना रसड़ा पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे  अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में रसड़ा पुलिस टीम के निरीक्षक अपराध चन्द्रभूषण पाण्डेय मय हमराह का0 बलिराम यादव व का0 अजय कुमार व हे.का.संजय सिंह के मु0अ0सं0-388/2023 धारा 376(2)N.506 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त 1. अखिलेश कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी जमीन बैरूकी चकरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ की तलाश मे क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर खास ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रेलवे स्टेशन रसड़ा पर खड़ा है, जो कही जाने की फिराक में है, इस सूचना पर विश्वास कर मै निरीक्षक अपराध मय हमराह के तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त अखिलेश कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी जमीन बैरूकी चकरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ को दिनांक 22.08.2023 को समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया जा रहा है।

अभियुक्त का नाम पता
अखिलेश कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी जमीन बैरूकी चकरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ।

गिरफ्तारी की स्थान/ दिनांक /समय-
1. रेलवे स्टेशन रसड़ा से दिनांक 22.08.2023 समय सुबह 11.45 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. नि0अप0 चन्द्रभूषण पाण्डेय थाना रसड़ा बलिया  
2. का.बलिराम यादव  थाना रसड़ा जनपद बलिया 
3. का.अजय कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया
4. हे.का.संजय सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...