Sunday, April 30, 2023

हर नागरिक को प्रधानमंत्री से लेना चाहिए प्रेरणा: ददन यादव


भाजपा नेता ददन यादव के नेतृत्व में लोगो ने सुनी मन की बात 
बलिया। शहर के सतनी राय वार्ड नंबर 22 से भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी पुष्पा यादव व इनके प्रतिनिधि ददन यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की मन की बात का एपिसोड लगाया गया जिसमें वार्ड के सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुना साथ ही उनसे प्रेरणा लिया।
इस मौके पर ददन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी जो कार्य कर चुके हैं ऐसे कार्य अभी तक कई प्रधानमंत्री आए लेकिन कोई नहीं किया था। उनसे हमें प्रेरणा लेकर अपने नगर अपने वार्ड अपने क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहिए। हर गरीब की मदद करना चाहिए जिससे कि देश का विकास हो सके। मन की बात सुनने के दौरान सुनील सिंह, अशोक सिंह, सुनील पांडे, जितेंद्र चतुर्वेदी, सुनील ओझा, अशोक सिंह,  पिंटू गुप्ता, शिव शंकर, विक्रम, विशाल, गौरीशंकर, शेर सिंह व  दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...