क्षय रोग के प्रति जन जागरूकता हेतु निकला गया कैंडल मार्च
बलिया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार की अध्यक्षता में प्राइवेट क्षय रोगियों को बेहतर सुविधाएं जैसे होम विजिट, यूडीएसटी, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत इलाज की अवधि तक 500 रुपए प्रति माह आदि का लाभ देने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिले के समस्त दवा विक्रेताओं की बैठक बुलाई गई।
बैठक में औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष आनन्द सिंह के साथ रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, रविशंकर तिवारी एवं समस्त दवा विक्रेताओं ने प्रतिभाग किया।
क्षय रोग के प्रति जन जागरूकता हेतु निकला गया कैंडल मार्च
इसी क्रम में विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर डीटीओ बलिया डॉक्टर आनंद कुमार की अध्यक्षता में एनटीईपी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के कर्मचारियों व पदाधिकारियों एवं आम जनमानस के सहयोग से कैंडल मार्च निकाला गया जो डीटीसी से होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहां पर सभी ने नारे लगाते हुए टी बी हारेगा, देश जितेगा, टीबी के समूल नाश का शपथ लिया।
इस अवसर पर, आशीष सिंह, डीपीसी, विवेक सिंह डीपीपी एमसी, अभिषेक सिंह, संजीत सिन्हा, अनुज सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, अरुण ठाकुर, विजय कुमार शर्मा, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा, सरदार जितेन्द्र सिंह, कुमार अभिषेक, आशीष तिवारी तथा अन्य एनटीईपी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment