Wednesday, March 1, 2023

एसबीआई के क्षेत्रीय सचिव का विदाई समारोह 5 मार्च को

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में होगा कार्यक्रम
बलिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय सचिव अशोक कुमार यादव गत 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए।
 अशोक कुमार यादव (क्षेत्रीय सचिव, एसबीआई)

 श्री यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मेरा सेवानियुक्त 28/02/ 2023 को हुआ। हमने 39 साल  7 महीने अपनी बैंक में सेवाएं दी। बैंक ने भी हमारी मदद किया और  बैंक के साथ मेरा संबंध अच्छा बना रहा। इस संदर्भ में दिनांक 05.03.2023, दिन- रविवार, समय- पूर्वाहन 11 बजे, कार्यक्रम स्थल:- गंगा बहुउद्देश्यीय सभागर, कलेक्ट्रेट परिसर मे बैंक में एक सफल एवं अनुकरणीय सेवाकाल के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें बैंक के सारे पदाधिकारी व कर्मचारी गण सभागार में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश मोहन, बृजेश मिश्रा व  विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, अबर्ड रहेगे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हैं चंद्रशेखर जी के सिद्धांत: रामगोविन्द

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वावधान में स्थानीय आदि...