Wednesday, March 1, 2023

आपसी भाईचारा के साथ मनाए दोनो त्योहार: राजीव कुमार सिंह

शबेबरात एवं होली त्योहार को देखते हुए हुई शांति समिति की बैठक 
बलिया। एसपी राजकरन नय्यर के निर्देश के क्रम में ओकडेनगंज पुलिस चौकी परिसर में शबेबरात और होली त्योहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गई।

 शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनो त्यौहारो में आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाए। साथ ही लोगो से अपील किया कि आपसी सौहार्द बनाए रखे और एक दूसरे से भाईचारा बनाए रखे। आप सभी  इस वर्ष भी त्यौहार धूमधाम से मनाएं। इस दौरान खुले तौर पर डीजे का प्रयोग न करे। पकड़े जाने पर कार्यवाही निश्चित है। शराब पीकर रोड पर आतंक मचाने वाले को बक्शा नहीं जायेगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को त्यौहार की तरह मनाए ताकि एकता बनी रहे। तभी आप का त्यौहार सकुशल संपन्न होगा। होली से एक दिवस पूर्व  शबेबरात है। उस दिन सभी मुसलमान भाई मस्जिदों में बैठकर इबादत करते हैं। इसके अलावा सभी कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों पर अगरबत्ती मोमबत्ती इतवार फूल डाल कर इबादत  करते हैं। उस दिन प्रातः काल से यह प्रक्रिया चलती है साथ ही इस बात का भी ध्यान देना है शबेबारात के रात्रि में पहले होलिका दहन होता है। होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

इस दौरान ओकडेनगंज चौकी प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, चंद्रशेखर नगर चौकी प्रभारी परमात्मानंद, शिवपुर दियर चौकी इंचार्ज रामाशंकर, जपलिनगंज चौकी प्रभारी वरुण कुमार राकेश, चौकी प्रभारी राजू, नगरपालिका के सफाई निरीक्षक अहमद नदीम, विद्युत विभाग के जेई सुरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी  हाजी अफसर आलम, वरिष्ट समाजसेवी  रघुनाथ सिंह, मनोज सिंह, संजय पांडे, असगर अली,  पत्रकार हसन खान, पत्रकार शमशाद कुरैशी, सरिता सिंह, चंदन पाठक, शिव शरण श्रीवास्तव, हरिवंश कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...