Wednesday, October 12, 2022

रक्त योद्धा सम्मान से नवाज़े गए राजेश मद्धेशिया


रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
वाराणसी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के संस्थापक सचिव राजेश मद्धेशिया को वर्चुअल कार्यक्रम में रक्त योद्धा सम्मान पत्र दिया गया।

रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन, अयोध्या की तरफ से यह सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अध्यक्ष आकाश गुप्ता एवं सचिव राजेश चौबे ने दिया है। सम्मान मिलने पर संरक्षक केशव जालान, निधिदेव अग्रवाल, प्रदीप इसरानी अध्यक्ष नीरज पारिख, नमित पारिख, धीरज मल्ल, प्रशांत गुप्ता, शिवम गुप्ता तथा रोटरी ईस्ट के अध्यक्ष राजू राय ने बधाई दिया है।

No comments:

Post a Comment

गायत्री परिवार का जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी 21 दिसंबर को

गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में गोष्ठी बलिया। गायत्री परिवार का ...