Monday, May 2, 2022

डीएम की अध्यक्षता में सात मई को सिकंदरपुर में आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस

संपूर्ण समाधान दिवस के लिए वर्ष 2022 हेतु घोषित हुई तिथि
बलिया। जनसमस्याओं के त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को जनपद की प्रत्येक तहसील में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिला अधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किए जाने एवं इस में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ नगर) द्वारा प्रतिभाग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद की अन्य तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाएगी जिसमें संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। निर्धारित दिवस पर अवकाश होने की स्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अगले कार्य दिवस में उसी तहसील में किया जाएगा।

जिलाधिकारी बलिया की अध्यक्षता में होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस सिकंदरपुर में 7 मई को, रसड़ा में 21 मई को, बांसडीह में 4 जून को, बेल्थरा रोड में 18 जून को, बैरिया में 7 जुलाई को ,बलिया में 16 जुलाई को, सिकंदरपुर में 6 अगस्त को, रसड़ा में 20 अगस्त को, बांसडीह में 3 सितंबर को, बेल्थरा रोड में 17 सितंबर को, बैरिया में 1 अक्टूबर को, बलिया में 15 अक्टूबर को, सिकंदरपुर में 5 नवंबर को, रसड़ा में 19 नवंबर को, बांसडीह में 3 दिसंबर को तथा बेल्थरा रोड में 17 दिसंबर को  आयोजित होगा।

इसी प्रकार मुख्य राजस्व अधिकारी के अध्यक्षता में बैरिया में 7 मई को, बलिया में 21 मई को, रसड़ा में 4 जून को, बांसडीह में 18 जून को, सिकंदरपुर में 7 जुलाई को, बेल्थरा रोड में 16 जुलाई को, बैरिया में 6 अगस्त को, बलिया में 20 अगस्त को, रसड़ा में 3 सितंबर को बांसडीह में 17 सितंबर को, सिकंदरपुर में 1 अक्टूबर को, बेल्थरा रोड में 15 अक्टूबर को ,बैरिया में 5 नवंबर को, बलिया में 19 नवंबर को, रसड़ा में 3 दिसंबर को तथा बांसडीह में 17 दिसंबर को आयोजित होगा।
इसी क्रम में अपर जिला अधिकारी(वि/रा) के अध्यक्षता में बेल्थरा रोड में 7 मई को, सिकंदरपुर में 21 मई को ,बैरिया में 4 जून को, बलिया में 18 जून को, रसड़ा में 2 जुलाई को,  बांसडीह में 16 जुलाई को ,बेल्थरा रोड में 6 अगस्त को, सिकंदरपुर में 20 अगस्त को, बैरिया में 3 सितंबर को, बलिया में 17 सितंबर को, रसड़ा में 1 अक्टूबर को ,बांसडीह में 15 अक्टूबर को, बेल्थरा रोड में 5 नवंबर को, सिकंदरपुर में 19 नवंबर को, बलिया में 3 दिसंबर को तथा बैरिया में 17 दिसंबर को आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...