Monday, May 2, 2022

कार्य समय से पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी व इंजीनियर पर होगी कार्यवाही: डीएम

जिलाधिकारी ने कटहर नाले का निरीक्षण कर अब तक हुए कार्यों का लिया जायजा
बलिया। जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने देवकली स्थित कटहर नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर हुए अब तक के कार्यों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने इंजीनियर चंद्र बहादुर पटेल को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश से पहले कटहर नाले का काम हो जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्य समय से पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी और इंजीनियर पर कार्यवाही होगी। बताते चलें कि कटहल नाला कई वर्षों से बारिश के समय आसपास के लोगों के लिए जलभराव के कारण समस्या उत्पन्न करता है।इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस बार बारिश से पहले इस नाले को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही जिलाधिकारी ने नाले की साफ सफाई के संबंध में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और वहां पर कार्यरत ठेकेदारों से इसके संबंध में जानकारी ली।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...