Friday, June 11, 2021

अब प्रतिदिन चलेगी छपरा- वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी

बलिया। रेलवे प्रशासन द्वारा 05112/ 05112 छपरा- वाराणसी सिटी- छपरा विशेष गाड़ी को यात्री जनता की सुविधा हेतु 10 जून से पुनः आरम्भ होने वाली गाड़ी को अब प्रतिदिन चलाया जायेगा। 

उक्त जनकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निरस्तीकरण के पूर्व इस छपरा- वाराणसी सिटी- छपरा विशेष ट्रेन की आवृत्ति में कमी कर सप्ताह में तीन दिन चलाया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

गायत्री परिवार का जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी 21 दिसंबर को

गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में गोष्ठी बलिया। गायत्री परिवार का ...