Thursday, June 10, 2021

सीएचसी दुबहर एवं पीएचसी बाछापार पर दिए गए आक्सीजन सेचुरेटर

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सौजन्य से राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के हाथों किया गया प्रदान
बलिया। वर्तमान कोरोना काल में जहां सरकार द्वारा इस महामारी से लड़ने हेतु विभिन्न प्रकार से प्रयास किया जा रहा है। वहीं संघ व अन्य सामाजिक संगठन भी अपने तरफ से प्रयास कर रहें हैं। 
मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसकी पूर्ति हेतु श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, बैगलोर के  सौजन्य से दुबहड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन जिंदगी के तहत पांच आक्सीजन सेचुरेटर और बाछापार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो आक्सीजन सेचुरेटर ग्राम विकास राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश आनन्द स्वरूप शुक्ल के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से डॉ अमिता रानी जी, परमेश्वरन श्री,अरुण कुमार सिंह (गामा सिंह), जय कुमार चौबे, राजेश जी, संजय पाण्डेय आदि मिशन जिंदगी के तहत उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

गायत्री परिवार का जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी 21 दिसंबर को

गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में गोष्ठी बलिया। गायत्री परिवार का ...