Friday, June 11, 2021

पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी 'ओ' लेवल व 'सीसीसी' में प्रवेश हेतु करे आवेदन

बलिया। पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/ युवतियों के लिए 'नीलिट' से 'ओ' लेबल व 'सीसीसी' कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन संचालित की जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभागीय बेवसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना है, जिसकी अंतिम तिथि 17 जून है। 

योजना सम्बन्धी दिशा-निर्देश व समय- सारणी बेवसाइट पर उपलब्ध है। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि संस्था द्वारा आवेदन करने के बाद भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड व प्रिन्ट निकालकर हस्ताक्षरित करते हुए मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों व आधार भूत ढाँचे का विवरण अपलोड करने के साथ एक- एक हार्ड कॉपी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उप्र व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 25 जून को शाम 5 बजे तक जमा करना होगा।

No comments:

Post a Comment

गायत्री परिवार का जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी 21 दिसंबर को

गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में गोष्ठी बलिया। गायत्री परिवार का ...