सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले राज्यपाल जगदीश मुखी को रविवार को अपना इस्तीफा सौंपा। गुवाहाटी में बीजेपी विधायकों की बैठक में हेमंत बिस्वा शर्मा नाम पर मुहर लग गई अब वो असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
एक सप्ताह पहले स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन ने जीत हासिल की थी। गौर हो कि असम का मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर खासी कवायद हुई थी और ये तय करने के लिए सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा को शनिवार को दिल्ली बुलाया गया था। इस बैठक में विचार किया गया कि किसे राज्य की कमान संभालनी है दोनों ही मुख्यमंत्री पद की रेस में थे,वहीं सोनोवाल ने इससे पहले कहा था कि सरकार का गठन तय समय पर होगा हमारा अभी फोकस राज्य में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने करने में और लोगों की जान बचाने में है। गौर हो कि दो मई को घोषित हुए चुनाव नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 75 सीटें जीती हैं वहीं विपक्षी महागठबंधन को 30 सीटें मिली हैं।
No comments:
Post a Comment