जल्द ही चोरी का पर्दाफाश नहीं होने पर होगी पूर्ण बंदी और अनिश्चितकालीन बंदी
सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा बाजार में लगातार चोरी होने और उसका पर्दाफाश न होने के कारण अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुखपुरा बलिया के आह्वान पर सोमवार को पूरा बाजार पूर्ण रुप से बंद रहा। बंदी के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन बाजार में चक्रमण करते रहें। साथ-साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी बाजार में चक्रमण करते रहें।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद गांधी को सारे मामले की जानकारी नगर अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह उर्फ अप्पू सिंह देते रहे। इस दौरान सुखपुरा बाजार के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह उर्फ अप्पू जी, अख्तर अली लल्लू, गणेश प्रसाद गुप्ता, राजू वारसी, संतोष रौनियार, प्रदीप गुप्ता, राम नारायण सिंह , राजकुमार स्वर्णकार, बसंत कुमार सैनी, जितेंद्र गुप्ता, सूर्य प्रकाश उर्फ पिंटू, अनिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजू गुप्ता, राहुल सिंह, टिंकू, अरविंद कुमार मंटू, राजेश कुमार वर्मा, राजकुमार स्वर्णकार, राजू गुप्ता, अनिल गुप्ता उपस्थित होकर व्यापारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
यह निर्णय लिया गया किया यह आंशिक बंदी थी अगर चोरी का जल्द से जल्द पर्दाफाश नहीं होगा तो पूर्ण बंदी और अनिश्चितकालीन बंदी भी होगी जिसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा। सारा निर्णय व्यापारियों के बैठक के बाद लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment