Monday, January 12, 2026

युवाओं की भूमिका, सामाजिक परिवर्तन तथा राष्ट्र विकास में उनके योगदान पर हुई चर्चा

जेएनसीयू में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण मे  राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को जय प्रकाश नारायण सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवाओं तक पहुँचाना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना था। 

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय नेपाली कार्य संयोजक प्रियांशु त्रिपाठी ने युवाओं की भूमिका, सामाजिक परिवर्तन तथा राष्ट्र विकास में उनके योगदान पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया। विशेष प्रवर्तन डॉ. गुंजन कुमार, सहायक आचार्य, अर्थशास्त्र विभाग ने युवा समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता  डॉ. शैलेन्द्र सिंह, सहायक आचार्य, इतिहास विभाग ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में युवाओं की भूमिका पर विचार रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी तथा एड्स रोग की रोकथाम विषय पर आकर्षक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बलिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का समापन युवाओं को प्रेरित करने वाले संदेश के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन योगिता पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...