पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न माननीय अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेयी और भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एस. एल. पाल और अन्य आचार्यगण द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गईं।
भारत सरकार ने 2014 से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। आज के दिन भारत के समस्त संस्थानों में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक विख्यात कवि, राजनेता और देश के लिए समर्पित व्यक्ति थे। आपने विश्वपटल पर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप स्थापित करने का कार्य किया। आपने यह भी बताया की कई भाषाओं के ज्ञाता होने के बावजूद भी संयुक्त राष्ट्र संघ में भाषण के दौरान, आपने हिन्दी भाषा में भाषण दिया, यह बात अपने आप में भारतीयता का श्रेष्ठ उदहारण है। इसकी झलक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में भी दिखाई देते है, माननीय प्रधानमंत्री भी विश्व के अनेक देश में दौरे के दौरान हिन्दी भाषा में ही सम्बोधन करते हैं।
आपने कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को इतिहास का अध्ययन करने की सलाह दी, क्योंकि इतिहास और महापुरुषों के जीवनी का ज्ञान आप सभी को सफलता का मार्ग प्रदान करती है और आप सभी में सदकार्य करने की इच्छा जागृत करती है। आपने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के सम्पूर्ण जीवन को देश के लिए सम्पर्पित बताया और कहा कि किस प्रकार पारिवारिक पृष्ठभूमि के मजबूत ना होने के वाबजूद भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर समस्त जनमानस के सहयोग से विश्वविख्यात बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की। आपने दोनों महापुरुषों को विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय, डॉ अजय कुमार चौबे ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय, डॉ छबिलाल और धन्यवाद डॉ शैलेन्द्र सिंह ने दिया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ अभिषेक त्रिपाठी, डॉ प्रेम भूषण यादव, डॉ सौम्या, डॉ तृप्ति तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह शशिप्रकाश सहित विश्वविद्यालय परिवार के अध्यापकगण और बड़ी संख्या में विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment