सांसद नीरज शेखर ने विजेता टीम और खिलाड़ियों में प्रमाण पत्र का किया वितरण
बलिया। वीर लोरिक स्टेडियम में तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर ने विजेता टीम और खिलाड़िया को प्रमाण पत्र वितरित किया। जिसके बाद सामूहिक वंदे मातरम् का गायन हुआ।
इसमें सभी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर ने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। इससे हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। जो आज हारेगा वह आगे और मेहनत करें, जो जीत रहा है और प्रयास करें कि देश के लिए खेले। कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा खेल संम्बन्धी योजना पर प्रकाश डाला।कहा कि खेल आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रयास है कि खेल कूद में भारत के युवा विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कराकर देश का नाम ऊंचा करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि भारत के युवा प्रत्येक क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें। वह विभिन्न प्रकार की योजना चला रहे हैं। खेलों इण्डिया के माध्यम से गांव गांव से खिलाड़ी चिन्हित किए जा रहे हैं। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग फूटबाल में सब जूनियर में बलिया नगर, जूनियर में मोहम्मदाबाद तथा सीनियर वर्ग में बलिया नगर विजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग सब जूनियर मोहम्मदाबाद, जूनियर बलिया नगर तथा सीनियर बैरिया के खिलाड़ी विजेता रहे। कबड्डी बालिका में सब जूनियर बलिया नगर, जूनियर जहूराबाद तथा सीनियर बैरिया विजेता रही। सभी विजेता टीम को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने शिल्ड व प्रमाण पत्र दिया।
इस मौके पर सांसद खेल स्पर्धा 2025 के पुरस्कार वितरण के समय श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज जी, धर्मेंद्र सिंह, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, कृष्णा पांडेय, सोनी तिवारी, राघव सिंह, मानवेंद्र विक्रम सिंह, किशन प्रताप सिंह, अमित गिरी, निषिद्ध श्रीवास्तव, राकेश सिंह, शिव जी चंदेल, अखिलेश सिंह, सिद्धार्थ गोलू, धर्मवीर सिंह, अदालत सिंह, विबेक सिंह, रविशंकर सिंह पप्पू आदि रहे। इस कार्यक्रम का संचालन खेलकूद के सह संयोजक राना कुनाल सिंह ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment