Tuesday, December 30, 2025

पीडीए परिवार को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश: सनातन पाण्डेय

नगर विधानसभा सपा बलिया के बूथ लेवल एजेंट कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
बलिया। बलिया नगर विधानसभा समाजवादी पार्टी बलिया के बूथ लेवल एजेंट समीक्षा एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन मंगलवार को बापू भवन टाउन हॉल में श्री रामनाथ पटेल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसका संचालन जमाल आलम ने किया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री सनातन पांडे ने कहा कि मतदाता सूची गहन पूर्ण निरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर चलाए जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य पीडीए परिवार को मताधिकार से वंचित रखने का साजिश है। उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी इन्हीं बूथ लेवल एजेंट, बीएलए को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने दिया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विधायक श्री संग्राम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता के बदौलत मिशन 2027 और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने तथा श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री हम सब बनाएंगे। योगी सरकार का मुंहतोड़ जवाब आने वाले चुनाव में दिया जाएगा। इस एसआईआर के प्रभारी श्री अवलेश सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में हमें 2027 में पूर्ण बहुमत से यदि बनाना है तो सभी कार्यकर्ता पूरे तन मन धन से काम कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा ले और देश में अमन चैन कायम रखेंगे।

 इस अवसर पर संजय उपाध्याय, मंजू सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, कामेश्वर सिंह, अनिल राय, बीरबल राम जी, शशिकांत चतुर्वेदी, राजन कनौजिया, रविंद्र यादव, राजकुमार पांडे, यशपाल सिंह, हिमांशु त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष यू.सभा श्री अरविंद गिरी जी ने संबोधित किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...