पूज्य मौनी बाबा के प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हुआ शिविर का आयोजन
बलिया। सरयू नदी के तट पर स्थित बाबा बालखंडी नाथ जी के आश्रम पर पूज्य मौनी बाबा के प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सार्थक सहयोग फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सहयोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संजीवनी क्लिन सिकंदरपुर के डॉ आशुतोष गुप्ता जी के द्वारा लगभग 200 से अधिक लोगों को चिकित्सकीय लाभ के साथ निःशुल्क दवा का विवरण किया गया।
डॉ आशुतोष जी ने बताया कि ठंडी के वजह से लोगों का स्वास्थ्य न खराब हो उसके लिए लोगों को गुन गुने पानी का ही सेवन करे और नियमित व्यायाम के साथ हरी सब्जियों का सेवन करें। संस्था के निदेशक शशांक चतुर्वेदी जी ने बताया कि मौनी बाबा के प्रांगण में पुनः सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ आगे भी यह सेवा जारी रहेगा। दुर्गेश चतुर्वेदी जी ने बताया कि सार्थक सहयोग फाऊंडेशन की द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का मुख्य कार्य सभी लोगों को निरोग रखने के लिए सार्थक द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मांधाता यादव ,सुधीर यादव, आकाश यादव, अनीश कुमार, पंकज, राहुल सिंह, राहुल शिवम चौबे आदि लोगो का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment