Saturday, December 20, 2025

मिशन शक्ति के तहत हुआ योगाभ्यास का आयोजन

योग आचार्य ने विभिन्न क्रियाओं का कराया अभ्यास, प्रदान की महत्वपूर्ण जानकारी
बलिया। मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के द्वारा शक्ति का पंच प्रवाह- सुरक्षा, सम्मान,स्वालंबन, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण में योग की भूमिका, उपयोगिता एवं सहभागिता पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 योग आचार्य राजकुमार ने विभिन्न आसनो- पतंग आसान, ताड़ासन, कटिचक्रासन, वृक्षासन, जानू शीर्षासन, पश्चिमोतानासन, वीरभद्रासन, नटराज आसन आदि। प्राणायाम - डायनेमिक भस्त्रिका नाडी शोधन, उदित भ्रामरी, सूर्य भेदी, चंद्रभेदी आदि एवं विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया।विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी डॉ अनुराधा राय ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 उत्तर प्रदेश सरकार का एक व्यापक अभियान है जिसका लक्ष्य महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण बनाना है। 

      इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की डॉ• तृप्ति तिवारी एवं संगीत विभाग के संतोष तिवारी एवं सभी छात्र-छात्राएं सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

गायत्री परिवार का जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी 21 दिसंबर को

गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं 108 कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में गोष्ठी बलिया। गायत्री परिवार का ...