जेएनसीयू के बी.एस.सी (कृषि) के छात्रों का भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के बी.एस.सी (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), सोहांव का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा तथा कुलानुशासक डॉ. प्रियंका के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहाँव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार ने छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ संजीत कुमार ने एकीकृत फसल प्रबंधन (Integrated Crop Management) विषय पर छात्रों को विस्तृत जानकारी दिया एवं छात्रों को एकीकृत फसल प्रबंधन के विभिन्न घटको जैसे फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत जल प्रबंधन, एकीकृत खरपतवार प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन, एकीकृत रोग प्रबंधन आदि पर छात्रों के साथ चर्चा किया। उन्होंने कहा कि एकीकृत फसल प्रबंधन तकनीक के साथ साथ एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाकर किसान भाई अपनी आय को बढ़ा सकते हैँ l मृदा वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार पाल ने केंचुआ खाद (वर्मी कंपोस्ट) उत्पादन की कम लागत वाली तकनीक सिखाई और मृदा परीक्षण के लिए कैसे मृदा का सैंपल खेत से लेंगे उसको करके दिखाया।
उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. अवधेश कुमार ने हाई-टेक नर्सरी प्रबंधन, फल एवं सब्जियों की उन्नत किस्मों के बारे में बताया। इसके साथ ही डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ सोमनाथ, डॉ अभिषेक कुमार यादव, एवं अन्य वैज्ञानिकों ने भी छात्रों को क्षेत्रीय कृषि समस्याओं के व्यावहारिक समाधान एवं अन्य जानकारियां दी। यह कार्यक्रम डॉ लाल विजय सिंह कृषि प्रभारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ और कृषि प्राध्यापक मिस रूबी विश्वास भी उपस्थित रही।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment