जे.एन.सी.यू. में अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
बलिया। अंतर महाविद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर का विकास होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेलों से विद्यार्थी अनुशासन के पाठ को भी सीखता है। इस प्रतियोगिता में सतीश चंद्र पीजी कॉलेज विजेता तथा किसान पीजी कॉलेज उपविजेता रहा।
इस कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति के संयोजक प्रो. फूलबदन सिंह, सचिव डॉ. विवेक सिंह, विश्वविद्यालय परिषद की क्रीड़ा समिति के सदस्यगण डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. प्रेमभूषण, डॉ.रामसरण, डॉ. प्रज्ञा के साथ डॉ. धनंजय सिंह, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. अनुराधा राय, डॉ. स्मिता एवं डॉ. संध्या आदि उपस्थित रहीं। संपूर्ण प्रतियोगिता का संयोजन विश्वविद्यालय परिसर के क्रीडा समिति के संयोजक डॉ. विवेक कुमार यादव ने किया।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment