Thursday, October 2, 2025

डायनेमिक फिटनेस हब यूनिसेक्स जिम का हुआ उद्घाटन

बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव बालकृष्ण मूर्ति ने फीता काटकर किया उद्घाटन 
बांसडीह (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत बांसडीह कचहरी तिराहे पर डायनेमिक फिटनेस हब यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के राज्य स्तरीय निर्णायक व संयुक्त सचिव बालकृष्ण मूर्ति ने फीता काट कर किया। 

उद्घाटन के उपरांत श्री मूर्ति ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों और नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रशिक्षण केंद्र पर समय समय से कैंप एवं प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक लंबे समय से बलिया के इस पश्चिमी क्षेत्र में आयरन एवं फिटनेस गेम की दृष्टि से आधुनिक, सुसज्जित और पूर्ण जिम के आभाव को आज डायनेमिक फिटनेस हब यूनिसेक्स जिम ने पूर्ति किया। 

इस मौके पर डायनेमिक फिटनेस हब यूनिसेक्स जिम के प्रशिक्षक एवं संचालक दीपक यादव ने कहा की कृष्ण मूर्ति सर के मार्गदर्शन में क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाने का काम करूंगा, जिससे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर शानदार कर बांसडीह का नाम रौशन कर सके। 

इस अवसर पर पॉवर लिफ्टिंग सर्विसेज के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप चौबे, संरक्षक रामचंद्र यादव, यशवन्त कुमार, असुर


 तेजस्व, बिट्टू राव, शाहिद खान, सूरज शाह, कन्हैया शर्मा, रवि, प्रकाश कुमार, सर्वेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....