स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2025 जीजीआईसी बलिया के प्रांगण में हुई सम्पन्न
बलिया। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2025 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के प्रांगण में बैडमिंटन कोर्ट पर सम्पन्न हुआ।
स्कूल बैंड प्रतियोगिता के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ इफ्तेखार खान ने बताया कि स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर उदयभान एवं बालक वर्ग में नागाजी सरस्वती वि म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के छात्रों ने प्रथम तथा सनबीम स्कूल अगरसंडा के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बैंड प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में देश प्रेम एवं एकता की भावना जागृत करना है पठन पाठन के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए शासन द्वारा इस प्रकार के आयोजन स्कूली बच्चों में कराया जाता है। उन्होंने जनपद के विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
यह प्रतियोगिता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजनी श्रीवास्तव एवं डॉ. इफ्तेखार खान की देखरेख में संपन्न हुई। सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम आसरे यादव ने बताया कि ब्रास बैंड और पाइप बैंड में प्रत्येक जनपद के प्रथम विजेता बालक बालिकाओं की टीम से प्रदेश स्तरीय टेक्निकल टीम वीडियो के आधार पर पूरे प्रदेश से केवल चार -चार टीमों को चयनित कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बुलाया जायेगा।
ज्ञात हो कि गत वर्षो में बलिया की स्कूल बैंड प्रदेश स्तर पर तीन बार बालक और बालिका की टीमे डॉ इफ्तेखार खान के नेतृत्व में प्रतिभा कर चुकी है और 2023 में होली क्रॉस की ब्रास बैंड की टीम ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थी। प्रधानाचार्य अतुल तिवारी ने बताया कि बलिया के बच्चे प्रतिभावान है। आगे की सूचना विद्यालय को दे दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव, आनंद मिश्रा, प्रियंका सिंह अमित पांडे तथा विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक अक्षय श्रीवास्तव, मनबोध सिंह, अमित सिंह, एवं कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज का पूर्ण रूप से सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment