Friday, September 19, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से चार दुधारू भैंसों की मौत

क्षेत्र के नगवा गांव में शुक्रवार दोपहर की है घटना
दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के नगवा गांव में शुक्रवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने के कारण चार दुधारू भैंसों की मृत्यु हो गई। 

ज्ञात हो कि नगवा निवासी, पशुपालक बबलू यादव पुत्र शिवा शंकर यादव रोज की भांति अपने भैंसों को लेकर दियर में चराने ले जाते हैं। वह करीब एक बजे वापस लौट रहे थे तभी गंगा नदी के छाड़न पानी तैरकर आ रही भैंसों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे चार दुधारू पशुओं की मृत्यु पानी में ही हो गई। इन चार दुधारू भैंसों की कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही है। 

तत्काल इस घटना की सूचना नगवां के प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने थानाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सक एवं लेखपाल को दी।  जहां मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृत पशुओं का पोस्टमार्टम भी नियमानुसार किया।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...