Friday, September 12, 2025

समाज के हर वर्ग तक वित्तीय सहयोग पहुँचाया जाए: अश्वनी राय

अश्वराज फ़ाइनेंशियल सॉल्यूशन्स की बैठक बलिया में सम्पन्न
बलिया। अश्वराज फ़ाइनेंशियल सॉल्यूशन्स की एक महत्वपूर्ण बैठक बलिया के चंद्रावली होटल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कंपनी के ज़ोनल मैनेजर श्री रुद्र राय ने की। बैठक में संस्था के विकास और आम लोगों को सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से लोन उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। 

संस्था के निदेशक अश्वनी राय ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग तक वित्तीय सहयोग पहुँचाया जाए, चाहे उनका सिबिल स्कोर अच्छा हो या ख़राब। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्था उन लोगों को भी लोन उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है, जिनका सिबिल स्कोर कमज़ोर है और जिन्हें सामान्यत: बैंकों से ऋण लेने में कठिनाई होती है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने आम जनता को संस्था की योजनाओं से जोड़ने के लिए आर.डी. (Recurring Deposit) जैसी बचत योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे निवेश से भी लोग भविष्य के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सकते हैं बैठक के दौरान सीएम युवा लोन योजना पर विशेष जोर दिया गया।

 पदाधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संस्था सक्रिय रूप से काम कर रही है ज़ोनल मैनेजर रुद्र राय ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था की प्राथमिकता है – पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यप्रणाली और ग्राहकों का विश्वास। उन्होंने कहा कि अश्वराज फ़ाइनेंशियल सॉल्यूशन्स का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों और समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत बने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्था की योजनाओं को गांव-गांव और प्रत्येक ज़रूरतमंद तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

 इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर श्री अश्वनी राय, ब्रांच मैनेजर आयुष यादव, तथा सलाहकार आदर्श कुमार, नेहा ख़ान, सरिता, सुनीता, संगीता, अंशु सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू

No comments:

Post a Comment

बलिदान दिवस पर 18 सितम्बर को जुलूस विराट प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन बलिया। सन 1857 क्रांति के अमर शहीद आदिवास...