शिविर में कुल 60 महिलाओं एवं किशोरियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और चीफ प्राक्टर डाक्टर प्रियंका सिंह के निर्देशन में सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानव कल्याण की दिशा में समाजशास्त्र विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे एक सप्ताह के जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज, तीसरे दिन के कार्यक्रम में ‘ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं दवा वितरण’ कार्य विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव ‘ बसन्तपुर’ में हुआ।
इस शिविर में विशेष रूप से महिला एवं किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनकी जांच की गई एवं दवा दी गई। शिविर में कुल 60 महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें कमजोरी, पैर में जलन, बुखार, कमर में दर्द, थकान, सांस फूलना, बी.पी, हड्डियों में दर्द, जोड़ो में दर्द, एवं मासिक धर्म संबंधित समस्याओं के आधार पर महिलाओं और किशोरियों की जांच की गई साथ ही उनकी सामान्य समस्याओं के लिए दवा वितरित किया गया, और अन्य समस्याओं के लिए विशेष एवं विस्तृत सुझाव भी प्रदान किया गया। सुरक्षित एवं स्वच्छ मासिक धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु, अत्यंत आवश्यक ‘पैड’ का वितरण भी किया गया। ताकि महिलायें पैड की उपयोगिता से परिचित हो सके और भविष्य में असुरक्षित कपड़ों के स्थान पर पैड का प्रयोग करना शुरू करे।
सात दिन तक लगातार चलने वाले इस अभियान में, आज के कार्यक्रम का उद्देश्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के सामान्य बातों को जनना एवं उनसे बचने के उपायों को समझना और भविष्य में, इस प्राप्त ज्ञान का उपयोग करके, स्वयं, परिवार, पड़ोस, एवं गांव की अन्य महिलाओं, किशोरियों को शिक्षित करके राष्ट्रीय स्तर पर मातृत्व मृत्यु के अनुपात में कमी लाने में सहयोगी सिद्ध होना है। आज के इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन डॉ. स्मिता, डॉ. संध्या, डॉ. तृप्ति तिवारी एवं डॉ. विवक कुमार यादव की देख रख हुआ।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment