Tuesday, September 23, 2025

दीक्षोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक खेलों का आयोजन

रस्साकशी, वॉलीबॉल एवं शतरंज प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को विश्वविद्यालय में विभिन्न पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र एवं छात्राओं के ने बड़े उत्साह के साथ प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभा किया।

रस्साकशी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के मध्य प्रतियोगिता हुई, बालक वर्ग की टीम का नेतृत्व धन जी एवं बालिका वर्ग की टीम का नेतृत्व वर्षा ने किया। बालिका वर्ग की टीम विजई रही। साथ ही गृह विज्ञान एवं समाज शास्त्र की बालिकाओं के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें समाज शास्त्र का नेतृत्व कर रही प्रशंसा यादव (गृहविज्ञान) एवं नीना यादव की टीम विजई रही। जबकि गृह विज्ञान का नेतृत्व रिचा कर रही थी।रसाकशी प्रतियोगिता के अन्तर्गत  बालक वर्ग में कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय तथा कृषि संकाय एवं विधि संकाय के मध्य में हुई प्रतियोगिता में क्रमशः वाणिज्य एवं विधि संकाय की टीम विजई रही। दूसरी प्रतियोगिता के रूप में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसे सर्वप्रथम बालक एवं बालिकाओं के मध्य हुए प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की टीम विजई रही।इसी प्रकार बालक वर्ग में एग्रीकल्चर की टीम का मुकाबला कॉमर्स की टीम से हुई जिसमें  प्रतियोगिता बराबर पर रही। शतरंज प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 

मिश्रित वर्ग में प्रथम दिलशाद अंसारी, द्वितीय नूतन एवं तृतीय  अनिकेत विजेता रहे। वहीं एकल में नूतन प्रथम स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन डॉ अभिषेक त्रिपाठी, डॉ प्रेमभूषण यादव एवं डॉ विवेक कुमार यादव के निर्देशन में हुआ।विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका में रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार 

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...