पुलिस अधीक्षक से मिला एआईएमआईएम पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
बलिया। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब को धमकी देने वाले लोगों पर एफआईआर करने के लिए तहरीर दी। साथ ही एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय बलिया में सिटी मजिस्ट्रेट को सौप गया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी नहीं गुंडों का गिरोह प्रतीत होता है। पार्टी के नाम पर कार्यकर्ताओं को नेताओं की हत्या के लिए उकसाया जा रहा हैं। ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति लोगों की पार्टी की मान्यता निरस्त होनी चाहिए। यह लोग शौकत अली हमारे नेता पर हमले के लिए उकसा रहे हैं।
पूर्वांचल एससी एसटी क़े प्रभारी कालिका प्रसाद ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष को छूने से पहले लाखों कार्यकर्ताओं से निपटना होगा जो शौकत अली पर अपनी जान न्योछावर करते हैं। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। सुभाषपा वालों आपको जो भी कहना है संविधान के दायरे में रहकर अपनी बात कहिए। गुंडई दिखाएंगे तो हम भी चुप बैठने वालों में से नहीं है।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला सचिव गण दीपक यादव एडवोकेट मोहम्मद आसिफ, अताउल हसन, विधानसभा अध्यक्ष रईस अहमद, ग्राम सभा अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद शाहबाज खान, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम, रमजान खान, मुदस्सिर अंसारी, नियाज अहमद, सनाउल्लाह खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment