Tuesday, September 9, 2025

रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने जन्म दिन पर किया 107वां रक्तदान

कैंसर के महिला मरीज लिए था 107 वाँ रक्तदान
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संस्थापक सचिव सराय मोहाना कोटवा सारनाथ निवासी राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने आज जन्मदिन पर लहराता स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में झारखंड से आए कैंसर से पीड़ित बहन के लिए अपना #107वां डोनेशन #प्लेटलेट्स के रूप में किया। 

राजेश गुप्ता #कोविड19 के समय #4बार_प्लाज्मा देने के साथ ही पूर्वांचल के पहले प्लाज्मा डोनर भी है। इस कार्य के लिए इनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है और यूनिसेफ उत्तर प्रदेश ने इनको एंबेसडर बनाया था। 

#41बार_रक्तदान के साथ ही #62बार_प्लेटलेट्स दान करने के साथ ही ड्यूवल डोनेशन करने वाले पहले रोटेरियन है। वह नहीं चाहते हैं कि किसी भी मरीज की मृत्यु ब्लड के अभाव में न हो । इस लिए वह खुद तो नियमित रक्तदान करते हैं साथ में स्कूल और कॉलेजों में मुहिम चला कर और युवा और युवतियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं। 

आज के इस डोनेशन पर के आर के मुख्य संरक्षक केशव जलान भाई जी, निधि देव अग्रवाल जी, प्रदीप इसरानी जी, नीरज पारिख जी, नमित पारिख जी, धीरज मल्ल जी, आशीष केसरी जी, अमित गुजराती जी, प्रशांत गुप्ता जी, अभ्रज्योत राय जी, अभिनव टकसाली जी, विभोर मोगा जी, शुभम् सोनेजा जी, गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल जी, अमर अग्रवाल जी सहायक मंडलाध्यक्ष जी, प्रशांत नागर जी, डॉक्टर आशीष गुप्ता जी मय टीम के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment

बलिदान दिवस पर 18 सितम्बर को जुलूस विराट प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन बलिया। सन 1857 क्रांति के अमर शहीद आदिवास...