Saturday, August 16, 2025

स्वतन्त्रता दिवस पर अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापकों ने किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कर Clean and Green Campus मुहिम का किया आह्वान
बलिया। 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापकों ने वृक्षारोपण कर Clean and Green Campus मुहिम का आह्वान कियाI  उक्त कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार चौबे, अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग तथा विभाग के अन्य प्राध्यापकों डॉ सरिता पाण्डेय, डॉ दिलीप मद्धेशिया, एवं डॉ नीरज कुमार सिंह सहित विभाग के छात्र / छात्राएँ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर कुलसचिव एस एल पाल,  आनंद दूबे, वित्त अधिकारी, डॉ पुष्पा मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक, डॉ प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डॉ विनीत सिंह, संयोजक, शोध प्रकोष्ठ, डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय, जनसंपर्क अधिकारी आदि ने बधाई दी है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...