Sunday, April 6, 2025

जुबेर खान बागी बने इंडियन पीपुल्स सर्विसेज के प्रदेश अध्यक्ष

बैठक में प्रदेश स्तर पर आईपीएस के विस्तार करने पर हुई विशेष चर्चा
बलिया। इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (IPS) राष्ट्रीय कोर कमेटी की अति आवश्यकता व महत्वपूर्ण बैठक 6 अप्रैल दिन रविवार को संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट चंद्रशेखर उद्यान के समीप की गय। इस दौरान प्रदेश स्तर पर आईपीएस के विस्तार करने पर विशेष चर्चा की गयी।

 संगठन के प्रति निष्ठा, कार्यकुशलता तथा जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए तत्काल प्रभाव से वाराणसी पक्की बाजार निवासी प्रदेश महासचिव रहे जुबेर खान बागी को प्रमोट कर सर्वसम्मति से इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (IPS) का उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिन्हें प्रदेशाध्यक पद की शपथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेश मौर्या, राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अवैस असगर द्वारा संयुक्त रूप से दिलायी गयी।

 इस अवसर पर अब्दुल करीम, जिलाध्यक्ष सुरेश शाह भी मौजूद रहे। नव नियुक्त इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर खान बागी ने कहा कि स्वास्थ, शिक्षा और रोजगार है सभी नौजवानों का जन्मसिद्ध अधिकार। रोजगार की गारंटी को मौलिक अधिकार घोषित कराने के लिए राष्ट्रव्यापी जनांदोलन छेड़ने के आईपीएस हर जिले में जनजागरुकता यात्रा निकालने का काम करेगी।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...