Sunday, April 6, 2025

"मंदिर, शिक्षा, धर्म बचाओ" को लेकर शुरू हुआ आमरण अनशन

 सामाजिक कार्यकर्ता सागर सिंह राहुल बैठे आमरण अनशन पर
बलिया। आज 6 अप्रैल 2025 दिन रविवार को रामनवमी के अवसर पर "मंदिर, शिक्षा, धर्म बचाओ" को लेकर दोपहर 2 बजे आमरण अनशन की शुरुआत की गई। क़ासिम बाजार रोड स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के समक्ष कंपोजिट शराब की दुकान खोले जाने को लेकर चार दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन आज आमरण अनशन में तब्दील हो गया।

मंदिर एवं स्कूल के निकट शराब दुकान खोलने का स्थानीय नागरिक कर रहे विरोध

भाजपा नेता अरुण सिंह बंटू ने बताया की शासन के नियमावली के विरुद्ध मंदिर व विद्यालय के पास शराब की दुकान खोला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आमारण अनशनकारी सागर सिंह राहुल, प्रेरक गुप्ता सभासद, शिवम गिरि, सचिन प्रताप सिंह, अंकित रौनियार को बेलहरी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख, लाल जी पांडेय ने माला पहना कर अनशन स्थल पर बैठाया।

अनशन के समर्थन में श्याम जी रौनियार, राजप्रकाश, अशोक ठाकुर, शंकर शरण, संदीप श्रीवास्तव, राजीव गिरि, सोहराब कुरैशी, सरदार यादवेन्द्र सिंह, सुमित वर्मा, नन्दलाल चौहान, मनीष श्रीवास्तव, राजा वर्मा, रोहित शर्मा, राम जी सिंह, अतहर अली, बेलाल कुरैशी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

वही आम आदमी पार्टी के नेता अजय राय मुन्ना, रणविजय सिंह जिला उपाध्यक्ष, अशोक कुमार जिला कोषाध्यक्ष ने सागर सिंह राहुल के आमरण अनशन को अपना समर्थन दिया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...