मनाई गई स्व. कामेश्वर तिवारी जी की 15वीं पुण्यतिथि
बलिया। नगर पंचायत रेवती के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे, समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाले श्रद्धेय कामेश्वर तिवारी की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले छोटे छोटे बच्चों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर बच्चों के बीच बिस्कुट, टाफी का वितरण भी किया गया।रेलवे स्टेशन बलिया के बाहर गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच प्रसाद वितरण कर सेवा एवं संवेदना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण पूरी तरह भावुक रहा। उपस्थित लोगों ने श्रद्धेय कामेश्वर तिवारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि दी और उनके बताए सेवा-पथ को अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय कामेश्वर तिवारी का जीवन सादगी, ईमानदारी और मानवता की सेवा का प्रतीक था। वे हमेशा किसानों, गरीबों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सुख-दुख के सहभागी बने रहे। उन्हीं के आदर्शों को जीवंत रखने के उद्देश्य से उनके नाम पर चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया, जो निरंतर जनसेवा के कार्यों में संलग्न है।
वक्ताओं ने कहा कि श्रद्धेय कामेश्वर तिवारी भले ही आज हमारे बीच शारीरिक रूप से उपस्थित न हों, लेकिन उनके विचार, संस्कार और सेवा भाव आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। उनका संपूर्ण जीवन समाज के लिए एक प्रेरक अध्याय है, जिसे आने वाली पीढ़ियां सदैव स्मरण रखेंगी। कार्यक्रम का समापन मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उनके आदर्शों पर चलने और समाज सेवा को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
No comments:
Post a Comment