Friday, July 26, 2024

रोटरी समाजिक सेवा के हर पयदान पर है अग्रणी: आर.पी. सिंह


रोटरी मिडटाउन का 44वां पद ग्रहण संपन्न
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी मिडटाउन का 44वां पद ग्रहण समारोह आज दिनांक 26 जुलाई दिन शुक्रवार को स्थानीय होटल कैस्टीलों में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फॉर्मर क्रिकेटर आर. पी. सिह तथा द्वव विशिष्ट अतिथि एमएलसी धर्मेन्द्र राय तथा काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के अध्यास नागेन्द्र पाडेय जी रहें। 

सत्र 2023-24 के अध्यक्ष डॉ कुमार अशिष तथा सचिव- रकिश पांडेय ने अपने कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। तदोपरान्त 2024-25 के अध्यक्ष-अभिषेक पाण्डेय तथा सचिव राजेश गुप्ता ने अपने नये बोर्ड का परिचय कराया जिसमे उपाध्यक्ष- अनुराग गुप्ता, सह-सचिव- के.के. पांडेय, कोषाध्यक्ष-विरेन्द्र कपूर, सार्जेन्ट एट आर्म  राजू राय तथा क्लब ट्रेनर - आशुतोष द्विवेदी एवं इलेक्ट प्रेसिडेन्ट - आशुतोष चर्तुवेदी के नामो की घोषणा किया। 

मुख्य अतिथि आर पी सिंह ने कहा कि रोटरी समाजिक सेवा के हर पयदान पर अग्रणी है। उन्होंने 2007 के 20-20 विश्व कप विजेता का संस्मरण भी सुनाया। विशिष्ठ अतिथि एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन ने हमेशा ही समाज के निचले तबके एवं उपेक्षित लोगों के बीच कार्य किया है तथा रोटरी इन्टरनेश्नल के विभिन्न मदा में आर्थिक स्वावलंबन बनाने का कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि नागेंद्र पाण्डेय ने काशी की महिमा और काशी की थाती के बारे में विस्तार से चर्चा किया। 

कार्यक्रम का संचालन- आशुतोष द्विवेदी तथा स्वागत विरेन्द्र कपूर ने किया। वरिष्ठ रोटेरियन डॉ वी.डी. तिवारी, अशोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, डॉ के.सी. गुप्ता, डॉ अनुराग टंडन, डा ओ.पी. तिवारी, शिवानंद सिंह, डॉ वी. के. पाठक एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष चतुवेदी ने किया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...