ग्रीन रेनबो नर्सरी द्वारा लोगों को पौधरोपण के लिए किया जा रहा जागरूक
बलिया। हमें बलिया को ग्रीन सिटी बनाना है और मेरा यही लक्ष्य है कि बलिया का हर गांव ग्रीन हो जिससे कि चारों तरफ वातावरण साफ और सुंदर रहे। क्योंकि आए दिन जिस तरह वातावरण प्रदूषित हो रहा है उसका स्वयं जिम्मेदार हम लोग हैं।
उक्त बाते नगर के परमान्दापुर गड़वार रोड स्थित ग्रीन रेनबो नर्सरी के प्रोपराइटर मुकेश यादव ने कही। श्री यादव ने बताया कि पेड़ों को काटकर लोग घर बनवा दे रहे हैं जिससे कि आने वाला भविष्य काफी खतरा में रहेगा जिस कारण हमने इस ग्रीन रेनबो नर्सरी को खोला और लोगों को पौधा लगाने के लिए जागरुक करते रहते हैं।
मेरा यही मकसद है कि बलिया को ग्रीन सिटी बनकर उभरना है। साथ ही हर जगह पौधा लगाना है जिससे कि हमारा वातावरण साफ और वतानुकुलित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment