Monday, July 15, 2024

वृक्षों को लगाकर प्रकृति के ऋण को चुकाने का है मौका: प्रो0 रवींद्रनाथ मिश्र

टीडी कॉलेज के राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा किया गया वृक्षारोपण
बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोतर महाविद्यालय बलिया के प्राचार्य प्रो0 रवींद्रनाथ मिश्र के दिशा निर्देशन में सोमवार को महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के बड़े वृक्ष आम, अमरूद, पीपल, आवंला सहित छोटे पौधों का रोपण किया गया। 

इस अवसर पर प्राचार्य ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को प्रकृति को अपने मूल अवस्था में लाने के लिए अभी से लगना पड़ेगा। प्रकृति का ऋण चुकाने का मौके सिर्फ वृक्षों को लगाकर ही किया जा सकता है। सहायक एनसीसी अधिकारी ने कहा सिर्फ पेड़ पौधे लगाने तक ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नही हो जाती बल्कि उसकी सुरक्षा भी जरूरी है। और तब सम्भव है जब उसकी देखभाल भी कुछ वर्ष तक किया जाए। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक प्रो0 विनीत नारायण दूबे, प्रो0 जैनेन्द्र पाण्डेय, प्रो0 अशोक कुमार सिंह, डॉ0 धीरेंद्र कुमार, डॉ0 प्रीति, डॉ0 अवनीश, डॉ0  डी पी सिंह, डॉ0 रंजीत सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...