Wednesday, July 10, 2024

नवागत जिला पूर्ति अधिकारी ने संभाला अपना कार्यभार

कहा: खाद्यान्न संबंधित कोई भी शिकायत हो होने पर करे सूचित
बलिया। नए जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने जनपद बलिया में अपना कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर जनपद औरैया में कार्यरत थे, और गोरखपुर के मूल निवासी हैं। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के मानसा के अनुरूप प्रमुख सचिव रसद खाद विभाग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जो भी कार्य होंगे उसे नियमानुसार किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के सभी लोगों से अपील किए हैं कि खाद्यान्न संबंधित कोई भी शिकायत हो तुरंत जिला पूर्ति कार्यालय एवं तहसीलों में पूर्ति निरीक्षक को अवगत करा सकते हैं तभी शिकायतों का निस्तारण होगा। उन्होंने सभी खाद्यान्न विक्रेताओं से यह अपील किया है कि जो भी व्यक्ति आपके दुकान पर खाद्यान्न के लिए जाए उनके साथ मधुर भाषा का प्रयोग करेंगे। 

पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव का आगरा जनपद में स्थानांतरित हुए हैं।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...