सन 1857 के क्रांति के महानायक थे शहीद मंगल पाण्डेय
बलिया। देश में सन 1857 की क्रान्ति में शहीद मंगल पाण्डेय का अहम स्थान है। आज सोमवार को उनका बलिदान दिवस के अवसर पर कदम चौराहा स्थित शहीद मंगल पाण्डेय के आदमकद प्रतिमा के समक्ष आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए फूल, माला अर्पित कर लोगों ने नमन किया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब बलिया के तरफ से संस्था के अध्यक्ष कविता सिंह, अल्पना सोनी, अमिता पाण्डेय, रंजिता सिंह, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, रजनीश यादव, बीरबल राम, सियाराम यादव, राजकुमार पाण्डेय, संतोष तिवारी, हरेंद्र गोंड, दुर्गादत्त त्रिपाठी, साथी रामजी गुप्ता, लालू बिन्द, रामधनी सिंह, लोहा यादव, रवि श्रीवास्तव, राधेलाल यादव, बृजेश पाण्डेय, सोनू, साधू यादव, आनन्द गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, रामनाथ पटेल, दिनेश तिवारी, डा त्रिलोकी ठाकुर, बब्लू राय, मुन्नी लाल चौबे, सुजीत तिवारी, राहुल वर्मा, अजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे। शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशि कान्त चतुर्वेदी ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment