कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
दुबहर (बलिया)। ग्राम पंचायत नगवा स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की, जिस पर उपस्थित अतिथियों सहित अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित दुबहर के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिलामंत्री डॉ राजेश पांडेय ने बारी-बारी से विद्यालय के सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर के चिकित्सकों की टीम द्वारा उपस्थित लोगों को संचारी रोगों के विषय में भी बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुबे छपरा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ गणेश कुमार पाठक ने कहा कि बच्चे जो प्राथमिक विद्यालयों में ज्ञान अर्जित करते हैं वह उनके जीवन के लिए नीव का काम करती है वह उसे जीवन पर्यंत नहीं भूल पाते। उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मूल रूप से बच्चों में संस्कार ज्ञान आदि डालने का काम प्राथमिक विद्यालय के ही शिक्षक करते हैं । जिन्हे गुरु कहा गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ दुबहर इकाई के अध्यक्ष अजीत पांडे, महामंत्री समरजीत बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, नगवा इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ बिकेश पाठक, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, चित्रलेखा सिंह, डॉ अब्दुल अव्वल अल्ताफ अहमद, दिलीप राय, अखिलेश सिंह, अनिल कुमार, विश्व दीपक उपाध्याय, सुभाष पांडे, हरेराम गिरी, पंकज सिंह, शांति देवी, माद्री सिंह, रीता सिंह, त्रिभुवन यादव, महेश सिंह, आलोक सिंह, राजकुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ गणेश कुमार पाठक तथा संचालन विद्या सागर गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह
No comments:
Post a Comment