Monday, April 8, 2024

प्रतियोगिता में 28 स्वर्ण पदक हासिल कर "चैंपियंस कराटे क्लब" ने खिताब पर जमाया कब्ज़ा

डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024 का हुआ आयोजन
बलिया। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के तत्वावधान में "सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर 21 व सीनियर सिलेक्शन एंड डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024" का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ टाउन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.अखिलेश सिन्हा, एसोसिएशन के चेयरमैन कन्हैया पाण्डेय, संजय कश्यप, सुमन वर्मा, रमिता सिंह, रिंकू देवी, शालिनी सिंह रामकुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में अठाईस स्वर्ण पदक हासिल कर शहर के "चैंपियंस कराटे क्लब" ने टीम विजेता के खिताब पर कब्ज़ा जमाया। वहीं अठारह गोल्ड पाकर गुरुकुल गढ़वार उप विजेता तथा सोलह स्वर्ण पदक हासिल कर wmskf रसड़ा की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुवा। एक तरफ़ जहां कैडेट भार वर्ग में आयुष सिंह, अनुराग कुमार, तनया नन्द, अभय प्रताप सिंह, आदित्य यादव, स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अंडर 21 आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्ग में गरिमा सिंह, प्रीति राय, चांदनी वर्मा, युवराज सिंह यादव, अमित कुमार वर्मा, कृष्णा जी सिंह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 

रोमांचक व कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद सीनियर वर्ग के भिन्न–भिन्न भार वर्ग में युवराज सिंह यादव, गरिमा सिंह, प्रीति राय, चांदनी वर्मा, अमित वर्मा, कृष्णा जी पटेल, कमलेश, रोहित ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर आगामी 20–21 अप्रैल 2024 को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता टीम को एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति, डॉ. रितेश सोनी, सुरजीत सिंह, नीरज राय ने पुरस्कृत किया। 

उक्त अवसर पर श्रीमती रिंकी गुप्ता, विनीत सिंह, अनुपम सिंह, मनोज वर्मा, शैलेश कुमार राम जी, मनोज गुप्ता, मनीष गुप्ता, अरविंद गांधी, प्रभुनाथ गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,कृष्ण मोहन मूर्ति 'सावन सर', अरविंद गुप्ता,  एसोसिएशन के सचिव सुमीत झां व वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में हेल्थ एंड फिटनेस के प्रशिक्षक राज शेखर, रजनीश यादव, अभिनव सिंह, ओम प्रकाश यादव आदि का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने किया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...