Saturday, March 30, 2024

बड़े ही मृदुभाषी व अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व थे डा.अंजनी कुमार सिंह


पूर्व प्राचार्य के असामयिक निधन पर आईपीएस ने शोक संवेदना व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि
बलिया। कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व एनसीसी अधिकारी पूर्व प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार सिंह जी की गत दिनों असामयिक निधन पर कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र नेता रहे इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना ने गहरा दुख प्रकट किया।

शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डा.अंजनी कुमार सिंह जी बड़े ही मृदुभाषी व अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व थे। एनसीसी अधिकारी रहने के दौरान उन्होंने हजारों छात्रों को एकता और अनुशासन तथा राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाया था। उनका इस तरह चले जान बड़ा ही दुखदायी है। दिवंगत गतात्मा की शांति के लिए प्रकृति शक्ति से प्रार्थना करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अरविंद गोंडवाना के अलावे आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत कुमार निहाल, मनोज शाह, संजय कुमार, ओमप्रकाश, अशोक कुमार प्रमुख रूप से रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...