Saturday, January 27, 2024

एन. एस. एकेडमी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

बच्चो ने देशभक्ति गीतो पर नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मोहा मन
पटना। कैलाश बिहारी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित एन. एस. एकेडमी में 26 जनवरी दिन शुक्रवार को 75वा गणतंत्र दिवस बहुत ही शानदार ढंग से यहाँ के डायरेक्टर नीरज सर के संचालन में मनाया गया। इस दौरान नीरज सर द्वारा झंडोत्तोलन के सही जानकारी दी गयी। 
समारोह के मुख्य अतिथि रंजीत सर द्वारा बच्चो को गणतंत्र दिवस की सही जानकारी ओर मार्गदर्शन किया गया। वही गत 12 जनवरी को हुए क्विज एवं पोयम प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। 
वही बच्चो के द्वारा समाजिक तथ्यों पर आधारित नाटक और देशभक्ति के अनेकों गीत संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकिया

नृत्य प्रस्तुति👇🏿👇🏿👇🏿
'Mobile के दुष्प्रभाव', 'भारतीय सेना के देशप्रेम'  एवं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर प्रकाश डालते नाटक
👇🏿👇🏿👇🏿
Quiz ओर ESSSAY POEM competition के विजेताओ को पुरुस्कार
👇🏿👇🏿👇🏿

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...