Thursday, January 25, 2024

मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च का हुआ आयोजन

समीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में निकला मार्च
बलिया। अटेवा प्रदेश नेतृत्व विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर पेंशन बचावो मंच, बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में "मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च" पूरे उल्लास के साथ निकालकर कर्मचारियों एवं जनमानस को अपने वोट के अधिकार के प्रति सचेत किया गया।

 इस यात्रा के द्वारा कर्मचारियों ने न केवल जनजागरण का कार्य किया बल्कि सरकार को सचेत भी किया कि कर्मचारी सरकार के हाथ पांव है। अतः सरकार भी शिक्षक/ कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के प्रति अपना नजरिया परिवर्तित करे और उनकी पुरानी पेंशन बहाल करे। साथ ही साथ धडल्ले से किए जा रहे निजीकरण को बंद करे। समर्पित मार्च कम्पनी बाग़(कलेक्ट्रेट परिसर) से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। 

आज के इस कार्यक्रम में राकेश कुमार मौर्य, लाल बहादुर शर्मा, संजय पाण्डेय, मलय पाण्डेय, विनय राय, संजीव कुमार सिंह, गणेश सिंह, राजीव गुप्ता, विनोद यादव, अजीत सिंह, अजय पाठक, अजय चौबे, मुकेश गुप्ता, राजेश पाण्डेय, अजय सिंह, अविनाश उपाध्याय, अरुण सिंह, योगेंद्र नाथ पाण्डेय, हेमंत सिंह, चंद्रशेखर यादव, राम निवास यादव, राम नाथ पासवान, चित्रलेखा सिंह, कविता सिंह, अनु सिंह, गीता सिंह, वंदना गुप्ता, अशोक सिंह, राम भूषण मिश्रा, सतेन्द्र राय, अभिषेक राय, राजेश सिंह, पिंकू उपाध्याय, अकिलुर्रह्मान खान, मुकेश सिंह, धीरेंद्र राय सहित सैकड़ों पेंशन विहीन साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...