Friday, November 3, 2023

स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही पर जताया आक्रोश


सीएमओ को ज्ञापन सौप एक सप्ताह में समाधान हेतु दिया अल्टीमेट
बलिया। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बलिया के सीएमओ को ज्ञापन सौपा गया।

 बलिया में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों, स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही, सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था न होना, ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता सुनिश्चित न होना, गरीब मरीजों को इलाज के नाम पर धनउगाही, आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर अभिषेक सिंह आज अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ सीएमओ कार्यालय बलिया डॉ. योगेश को ज्ञापन देते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। चेताया कि समय रहते अगर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो एक बड़े आंदोलन के लिए हम लोग तैयार हैं। लेकिन बलिया के गरीब जनता को इलाज के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा। 

इस मौके पर अमित सिंह, सीमा राजभर, मिथिलेश यादव, जितेश सोनी, सुजीत तिवारी, राजेंद्र यादव, मारकंडेय यादव, बादल प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...