Wednesday, October 11, 2023

रोटेरियन राजेश बने चिकित्सालय रक्त संचरण समिति के सदस्य


रक्तकोष के द्वारा सेमिनार व संगोष्ठी के माध्यम से रक्तदान हेतु किया जाएगा प्रेरित
वाराणासी। पैगम्बर पुर पंचकोशी निवासी रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन के सदस्य राजेश कुमार गुप्ता को जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आठ सदस्यी टीम का गठन किया गया।
 इसी क्रम में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के रक्त संचरण समिति का सदस्य बनाया गया है। 78 बार खुद रक्तदान कर चुके रोटेरियन राजेश गुप्ता ने बताया कि रक्तकोष में उसकी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता को विशेष ध्यान दिया जाएगा। समय समय पर रक्तकोष के माध्यम से डिग्री कॉलेजों में सेमिनार और संगोष्ठी के माध्यम से रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। 

समिति के सदस्य बनाएं जाने पर क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर कुमार आशीष, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र कपूर, के आर के अध्यक्ष नीरज पारिख सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने बधाई दी है। 

No comments:

Post a Comment

बार काउंसिल ऑफ उ.प्र. के चुनाव में 1867 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

बार काउंसिल के प्रथम चरण का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न  बार काउंसिल के चुनाव में 333 प्रत्याशी है मैदान में  बलिया।  बार काउंसिल ऑफ ...