सिंहासन मैरिज हॉल में संपन्न हुआ कार्यक्रम
बलिया। सिंहासन मैरिज हॉल बलिया में फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं यूपी 60 के द्वारा एक विशाल एक्सपो लगाया गया जिसमें इंडिया के तमाम फोटोग्राफी से संबंधित बड़ी कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया। जिसमें कैनन कैमरा कंपनी, पैनासोनिक वीडियो कैमरा कंपनी, मिक्सिंग कंपनी ड्रोन फ्रेम इत्यादि कंपनियां अपना स्टाल लगाया। इस ट्रेड फेयर में गाजीपुर, बनारस, भदोही, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, बक्सर, छपरा इत्यादि जिलों से फोटोग्राफर भाई आए और इसका लाभ उठाएं।
बलिया जिले के फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला प्रभारी इंजीनियर अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि यह सब कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभी तक इस तरह के ट्रेड फेयर दिल्ली और मुंबई में ही लगते थे जहां पर हमारे छोटे फोटोग्राफर भाई नहीं जा पाते थे। उन सब की समस्याओं को दूर करने के लिए हमारा संगठन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में इस तरह का ट्रेड फेयर लग रहा है जिससे उसे जिले के आसपास के गांव कस्बे के सभी फोटोग्राफर भाई आकर अपनी जरूरत की चीजों को ले सके और फोटोग्राफी से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकें। इसमें हमारे संगठन के उपाध्यक्ष गणेश शंकर शर्मा जी एवं वाराणसी जोन प्रभारी अंश कुमार जी तथा बलिया जिले के यूपी 60 के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय जयसवाल, कोषाध्यक्ष समीउल्लाह शाह, सचिव निगम जी, उपसचिव मुन्ना शर्मा, मंत्री अनिल कुमार, संगठन मंत्री विनोद एजेंट, सलाहकार चंद्रभान जी, मीडिया प्रभारी तथा गांव ब्लॉक स्तर पर अनूप मौर्य नूरपुर, अफजल रतसर, पायल स्टूडियो, मोहित जायसवाल बलिया, विनीत तिवारी हल्दी, गौरव स्टूडियो रानीगंज, पिंटू रतसर सतवार, सुदीप, अमित राजू, रैंबो सोनू सिंह, संतोष, इंदु पांडे व पांडे रमेश जी, डब्लू गाजीपुर से आदि लोगों ने इसमें शिरकत किया।
मुख्य अतिथि पूर्वांचल फोटोग्राफर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गणेश शंकर शर्मा जी ने कहा कि हम इस तरह के प्रोग्राम अधिक से अधिक जिलों में करते रहेंगे। इसके साथ-साथ वर्कशॉप का भी आयोजन करेंगे जिससे हमारे फोटोग्राफर भाइयों को कोई फोटोग्राफी से संबंधित समस्या ना हो। अंत में यूपी 60 के अध्यक्ष दिनेश कुमार जी ने सबका धन्यवाद किया कि अधिक से अधिक लोग यहां पर आए और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment