बार काउंसिल के प्रथम चरण का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न
बार काउंसिल के चुनाव में 333 प्रत्याशी है मैदान में
बलिया। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के सदस्य पदों हेतु चुनाव प्रदेश के प्रत्येक जनपदों को चार चरणों में बांटा गया है। जिसके प्रथम चरण में बलिया जनपद समेत 22 जिला शामिल है। दूसरे चरण का चुनाव देवरिया, एटा समेत 17 जिलों में 20 एवं 21 जनवरी को तीसरे चरण का चुनाव 30 व 31जनवरी को समाप्त होगा।
शनिवार को प्रथम चरण के अंतिम दिन अधिवक्ता मतदाताओं का हुजूम जिला सत्र न्यायालय के कैंपस के बाहर भी लंबी कतार लगी रही और देर शाम लगभग पांच बजे तक चलता रहा मतदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला जज अनिल कुमार झा एवं चुनाव अधिकारी अपर जिला जज प्रथम पुनीत कुमार गुप्ता ने सात टेबल से बढ़वाकर 17 टेबल कराया गया। जिसके वजह से शनिवार को शाम पांच बजे तक 1167 मत पड़े। यानि 16 एवं 17 जनवरी का संपूर्ण मतदान 1867 अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह के जिम्मे रहा। मतदान के समय पी ए सी, महिला एस ओ एवं अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे। शनिवार के दिन हो रहे मतदान में काफी रौनक एवं उत्सुकता देखी गई।
प्रत्येक प्रत्याशी के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान देने हेतु आग्रह कर रहे थे कही पुड़ी सब्जी तो कही कही रंगीन पानी भी पीते सड़क पर दिख जाते थे हालांकि यह चुनाव बौद्धिक लोगों का था और मान.हाईकोर्ट के निर्देशन में होता है जिस चुनाव का कमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार झा के देखरेख में सकुशल सम्पन्न हो गया।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू
No comments:
Post a Comment