Monday, October 16, 2023

एएनएम सेण्टर भवन निर्माण में हो रही घोर अनियमितता

नीव में नहीं दी गई इट्टे की रोडी सीमेंट बालू
चिलकहर (बलिया)। ब्लॉक चिलकहर के ग्राम पंचायत गोपालपुर  में बन रहे मेड-वाइफ सेण्टर भवन निर्माण में ठीकेदार द्वारा गुणवत्ता, मानक को नजर अंदाज कर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसे कार्यदायी अनदेखी कर रहा है जो कभी भी मगई नदी पर बनी पुलिया के स्लैब के तरह ध्वस्त हो सकता है। 
 मेड-वाइफ सेण्टर भवन के नीव में इट्टे की रोडी बालू सीमेंट प्रयोग नहीं किया गया है, स्टेप वाई स्टेप नीव में दीवार की चिनाई भी नहीं कराई गई है। घटिया किस्म के इट्टो के प्रयोग को नजर अंदाज भी कर दिया जाय तो एक आठ के अनुपात में शुद्ध सफेद बालू , सीमेंट से दीवार की चिनाई करायी जा रही है। कभी भी सेण्टर भवन ध्वस्त हो सकता है।

ग्रामीणों ने सीएमओ बलिया एवं कार्यदायी संस्था का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भवन निर्माण में की जा रही अनियमितता का संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...