Tuesday, October 10, 2023

मोबाईल तारामंडल का आर के मिशन स्कूल में प्रदर्शन कल से


स्कूल में 12 अक्टूबर तक रहेगा मोबाइल तारामंडल
बलिया। मिशन स्कूल, सगरपाली बलिया में माँ सुरसरी सेवा संस्थान बलिया द्वारा ब्रेटिनो टेक्नोलॉजी के तकनीकी सहयोग से 11 से 12 अक्टूबर तक आर के मिशन स्कूल सागरपाली में खगोलीय घटनाओं की जानकारी के लिए मोबाइल तारामंडल का प्रदर्शन किया जायेगा।

इस दौरान खगोलीय घटनाओं, ग्रहों की पूरी जानकारी ब्रेटिनो टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा तारामंडल के माध्यम से दी जाएगी। माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह और आर के मिशन स्कूल के निदेशक हर्ष श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय मोबाईल तारामंडल का उद्घाटन 11 अक्टूबर दिन बुधवार को होगा।

No comments:

Post a Comment

बार काउंसिल ऑफ उ.प्र. के चुनाव में 1867 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

बार काउंसिल के प्रथम चरण का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न  बार काउंसिल के चुनाव में 333 प्रत्याशी है मैदान में  बलिया।  बार काउंसिल ऑफ ...