Tuesday, October 10, 2023

सतत कर्मशील रहने का संकल्पित प्रशिक्षण लेते हैं स्वयंसेवक


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन
बलिया। संघ कार्य की वृद्धि एवं विकास के लिए तथा कार्यकर्ताओं में क्षमता वृद्धि एवं उन्हें दक्ष बनाने के लिए लगाए जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का भारत माता की आरती के बाद सकुशल समापन हो गया। इस वर्ग के दौरान हासिल किए गए प्रशिक्षण का स्वयंसेवकों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राष्ट्रसेवा का संकल्प लेते हुए समाजसेवा कार्यों को भी करने की बात कही।
बलिया के शंकरपुर मझौली स्थित शान्ति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगे वर्ग में विभिन्न खण्डों एवं नगरों से स्वयंसेवक शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। वर्ग में स्वयंसेवकों को दंड, नियुद्ध, पद विन्यास, योग, खेल समेत अन्य शारीरिक व आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया। शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही बौद्धिक प्रशिक्षण के अंतर्गत श्रेष्ठ वक्ताओं द्वारा राष्ट्र व समाज जीवन से जुड़े विषयों का प्रतिपादन शिक्षार्थियों के समक्ष  किया गया ताकि शिक्षार्थी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय कर सके।
इस प्रशिक्षण वर्ग में जहाँ वक्ताओं द्वारा बौद्धिक सत्र के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा वर्ग के उद्देश्य, संगठन की शक्ति का आधार है कार्यकर्ता, संघ संस्थापक पूज्य डॉ. हेडगेवार जी के जीवन चरित, हमारा गौरवशाली इतिहास, पुण्य भूमि भारत, पूज्य श्री गुरुजी का जीवन चरित्र, परम पवित्र भगवा ध्वज व  संघ की उपलब्धियों के विषय में विस्तार से बताया गया वहीं प्रवचन सत्र के अंतर्गत हमारे उत्सव, स्वयंसेवक के गुण-व्यवहार, शाखा के नित्य व नैमित्यिक कार्यक्रम, प्रार्थना व उसके शाब्दिक अर्थ, सांस्कृतिक भारत का परिचय, स्वदेशी भाव जागरण व सामाजिक समरसता में हमारी भूमिका आदि विषयों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम जी ने बताया कि संघ शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवक किसी गुरुकुल के विद्यार्थी की भांति व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र चिंतन हेतु विषम परिस्थितियों में रहना सीखता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इन संघ शिक्षा वर्गों में आये शिक्षार्थी योजना, निर्माण, रचना पर अथक परिश्रम करते हुए सतत कर्मशील रहने का संकल्पित प्रशिक्षण लेते हैं।

इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर इस वर्ग के वर्ग पालक सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह,  सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, गोरक्षप्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह विनय सिंह, सह प्रान्त कुटुंब प्रबोधन प्रमुख संजय शुक्ल, बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला प्रचारक विशाल, जिला कार्यवाह हरनाम, सह जिला कार्यवाह अरुण मणि, वर्ग कार्यवाह कमलाकांत, सर्व व्यवस्था प्रमुख सौरभ पाण्डेय, वर्ग के मुख्य शिक्षक ज्ञानेंद्र के साथ नगर, जिला व विभाग कार्यकारिणी के कार्यकर्ता व शिक्षक-शिक्षार्थी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन द्वारा दी गयी।

No comments:

Post a Comment

बार काउंसिल ऑफ उ.प्र. के चुनाव में 1867 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

बार काउंसिल के प्रथम चरण का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न  बार काउंसिल के चुनाव में 333 प्रत्याशी है मैदान में  बलिया।  बार काउंसिल ऑफ ...